Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक रहें प्रो (डॉ) एच के वर्मा की याद में कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी शामिल होकर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं।
उल्लेखनीय है डॉ वर्मा एक उच्च कोटि के शिक्षाविद के साथ लंबे समय तक टाईम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार थे। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ पांडेय ने कहा कि प्रो एच के वर्मा के निधन से सारण के शैक्षणिक, सामाजिक, खेल-कूद एवं पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
शोक सभा मे डॉ राजीव कुमार मिश्रा, डॉ आलोक कुमार वर्मा, डॉ पुनम सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ सुनील पांडेय, डॉ सुनील प्रसाद , हरिहर मोहन सहित कॉलेज के सभी कर्मी शामिल थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.