प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को देश भर के छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, खेल, फिल्म और अध्यात्म जगत की हस्तियां भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को देश भर के छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, खेल, फिल्म और अध्यात्म जगत की हस्तियां भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी

नई दिल्ली, 6 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के आठवें संस्करण में देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास पर जानकारी देंगे। इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नए अंदाज में होगा। प्रधानमंत्री के साथ खेल, फिल्म और अध्यात्म जगत की प्रमुख हस्तियां भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी। इनमें एमसी मैरी कॉम, अवनी लेखरा, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर और सद्गुरु जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं।

शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस वर्ष प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से 36 छात्रों का चयन किया गया है, जो राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से हैं। इनमें से कुछ छात्र प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र हैं, कला उत्सव और वीर गाथा के विजेता हैं। इन छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए चुना गया है।

पीपीसी-2025 में एक नया आयाम जोड़ा गया है। इसमें आठ एपिसोड में प्रधानमंत्री के साथ पहली बातचीत सीधे दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित की जाएगी। इस संस्करण में विविध क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी जो पीपीसी के 7 आगामी एपिसोड में छात्रों को जीवन और सीखने के प्रमुख पहलुओं पर मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगी। इन सत्रों में भाग लेने वाले छात्रों को राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों, विभिन्न शैक्षिक संगठनों और राष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिताओं से चयन की प्रक्रिया के माध्यम से भी चुना गया था।

विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित ये एपिसोड इस प्रकार हैं-

खेल और अनुशासन: एमसी मैरी कॉम, अवनी लेखरा और सुहास यतिराज अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, लचीलापन और तनाव प्रबंधन के बारे में बात करेंगे।

मानसिक स्वास्थ्य: दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर चर्चा करेंगी।

पोषण: शोनाली सबरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खाने की आदतों और शैक्षणिक सफलता में गुणवत्तापूर्ण नींद की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी। खाद्य किसान के रूप में जाने जाने वाले रेवंत हिमात्सिंगका स्वस्थ जीवन शैली जीने के बारे में जानकारी देंगे।

प्रौद्योगिकी और वित्त: गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता बेहतर सीखने और वित्तीय साक्षरता के लिए एक उपकरण के रूप में प्रौद्योगिकी का पता लगाएंगे।

रचनात्मकता और सकारात्मकता: विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को नकारात्मक विचारों को देखने और छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा।

माइंडफुलनेस और मानसिक शांति: सद्गुरु छात्रों को मानसिक स्पष्टता और ध्यान बनाए रखने में मदद करने के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीक साझा करेंगे।

सफलता की कहानियां: यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई आदि विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ पीपीसी के पिछले संस्करण के प्रतिभागी बताएंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से परीक्षा पे चर्चा एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है। इस वर्ष के संस्करण ने 5 करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे यह अब तक का सबसे आकर्षक और प्रभावशाली संस्करण बन गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें