NSS Rajendra College के स्वयंसेवकों ने आसपास की बस्तियों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

NSS Rajendra College के स्वयंसेवकों ने आसपास की बस्तियों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Chhapra: एन एस एस, राजेंद्र महाविद्यालय द्वारा परिसर और आसपास की बस्तियों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बस्तियों में रह रहे उन लोगों तक लोकतंत्र की अहमियत पहुँचाना था, जो अब भी मतदान प्रक्रिया और अपने मताधिकार को लेकर जागरूक नहीं हैं। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, यह हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है। आज एन एस एस के माध्यम से समाज के उन कोनों तक लोकतंत्र कि रोशनी पहुँचने का प्रयास किया गया है, जहाँ जागरूकता की सबसे अधिक आवश्यकता है।

अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने बस्तियों में जाकर खासकर महिलाओं व बुजुर्गों को मतदाता सूची पुनरीक्षण से लेकर वोट डालने तक की प्रक्रिया को समझाया। स्वयंसेवकों ने न केवल लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताया, बल्कि उन्हें नैतिक कर्तव्यों के निर्वाह के लिए भी प्रेरित किया।

अभियान को सफल बनाने में एन एस एस के स्वयंसेवक रोबिन सिंह, रूपेश कुमार, सलोनी कौशिक, साक्षी कुमारी, अनिशा कुमारी, सचिन कुमार चौरसिया, अनुज कुमार, आदित्य सिंह व भास्कर कुमार ने अहम भूमिका निभाई। स्वयंसेवक बस्तियों में जाकर घर-घर में संपर्क किया और सरल भाषा में लोगों को मतदान का महत्व समझाया।

कहीं संवाद हुआ, कहीं छोटी बैठकें हुईं तो कहीं स्थानीय बुजुर्गों को समझा कर जागरूकता का दीप जलाया गया।

इस अवसर पर डॉ.अनुपम कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. तनु गुप्ता, डॉ. गोपाल समेत कई शिक्षक उपस्थित थे जिन्होंने स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया । अभियान के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें