Chhapra: जगलाल चौधरी महाविद्यालय छपरा में सावन के पावन महीने में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० (डॉ०) सतेन्द्र प्रसाद यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहंदी कुदरत की ऐसी सौगात है जो औषधि के साथ-साथ व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण का भी सुंदर संदेश अपने में समाहित किए रहती है ।मेहंदी महज सौंदर्य प्रसाधन ही नहीं अपितु स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है
जगलाल चौधरी महाविद्यालय छपरा की सांस्कृतिक पदाधिकारी डॉ० कुमारी मनीषा ने कहा कि मेहंदी का संबंध प्रकृति से है । सावन माह में होने वाली बारिश और उमस के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और मेहंदी उन बीमारियों से प्राकृतिक रूप से राहत प्रदान करती है । मेंहदी अपने शीतल गुणों के कारण सदैव आम जन में लोकप्रिय रही है । ऐसी प्रतियोगिता का उद्देश्य लोक परंपरा को जीवित रखने के लिए आवश्यक है।
इस प्रतियोगिता के निर्णय के रूप में डॉ०पुष्पालता हंसद्क और सुकृति की भूमिका रही।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया कुमारी, द्वितीय स्थान अंशु कुमारी एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी ने प्राप्त किया।

फोन-7644849600 , 8235892335
इस प्रतियोगिता में पायल कुमारी, दुर्गावती कुमारी,अंजली कुमारी, प्रभा कुमारी,सीमा कुमारी, अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी, पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, शबाना खातून, मेहनाज खातून, प्रिया कुमारी आदि ने भाग लिया।