लियो क्लब छपरा सारण आयोजित करेगा GK-GS प्रतियोगिता

लियो क्लब छपरा सारण आयोजित करेगा GK-GS प्रतियोगिता

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार 5वाँ वर्ष “डा ए पी जे अब्दुल कलाम को सलाम” लियो जी के, जी एस प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले के सभी वर्ग के विधार्थियों के लिये किया जा रहा है , जिसका पंजीकरण शुरु हो चुका है एवं अन्तिम तिथी 25 दिसंबर है ।


क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने इस प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सामान्य ज्ञान के प्रति विधार्थियों में रुचि बढ़े एवं उन्हें खुद को जाँचने का एक मंच मिल सके इस बात को ध्यान में रख कर किया जाता रहा है ।
प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर रोज रविवार को स्थानीय एस डी एस पब्लिक स्कूल में तीन पालियों में क्रमशः सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में किया जायेगा वहीं परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण 12 जनवरी को विश्व युवा दिवस के अवसर पर किया जायेगा । सारण जिला के सभी विधार्थियों से उन्होनें अपील की है कि आपसभी इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर अपनी प्रतिस्पर्धा क्षमता एवं सामान्य ज्ञान को निखार सकते हैं । यह परीक्षा खास कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिये एक मंच तैयार करेगा अगर वो इसमें भाग ले कर इस परीक्षा का हिस्सा बनते हैं तो ।
विजेता प्रतिभागियों को एक से बढकर एक पुरस्कार जैसे रेंजर साइकल, स्पोर्ट कीट, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वाच के साथ-साथ मैडल एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा । क्लब के तरफ से निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव को परीक्षा नियंत्रक जबकि लियो रोहित प्रधान एवं लियो नारायण पान्डे को इस प्रतियोगिता हेतू सारण जिले का प्रोग्राम को औडीनेटर नियुक्त किया गया है । पंजीकरण कराने हेतू आप अपने नजदीक के विधालय या कोचिंग संस्थान या फिर क्लब के फेसबुक पेज पर विजीट कर सकते हैं ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें