के० आर० नर्सिंग कॉलेज को जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) की प्रशिक्षण के लिए मिली मान्यता

के० आर० नर्सिंग कॉलेज को जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) की प्रशिक्षण के लिए मिली मान्यता

Chhapra: छपरा शहर के काशी बाजार में स्थित के. आर. नर्सिंग कॉलेज में अब जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) की प्रशिक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार एवं बी.एन.आर.सी. से मान्यता प्रदान मिल गयी है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक विनोद कुमार एवं सचिव पद्मावती देवी ने दी.

उन्होंने बताया कि सारण जिले में पहली बार स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार ने जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) की मान्यता प्रदान की है I मालूम हो कि सत्र 2018 से इस संस्था को पहले से ए.एन.एम. की मान्यता प्राप्त है.  जिले का यह एकमात्र संस्थान है जिसमे एक साथ इन तीनो पाठ्यक्रम ए.एन.एम., जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) की पढ़ाई होगी.  यह संस्था रामचंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित है, जिसमे सभी पाठ्यक्रम का संचालन आर्यभट नॉलेज विश्वविद्यालय, बी.एन.आर.सी. पटना एवं भारतीय उपचार्या परिषद (INC)) के नियमानुसार होगा.

संस्थान के सचिव ने बताया की बिहार में नर्सिंग स्टाफ की संख्या काफी कम है. जिसके एवज में यह पाठ्यक्रम को शुरू किया जा रहा.  इन नर्सिंग पाठ्यक्रमो को पूरा करने के उपरांत आप नर्सिंग ट्यूटर, प्रोफेसर, नर्सिंग ऑफिसर एवं सरकारी व निजी अस्पताल में नौकरी कर सकें.

नामांकन लेने हेतु जो छात्र/छात्रा इंटरमीडिएट किसी भी विषय से पास है, वो ए.एन.एम. एवं जी.एन.एम. नर्सिंग पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) के लिए बायोलॉजी के साथ अंग्रेजी विषय अनिवार्य .  संस्थान के निदेशक ने कहा जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) कोर्स में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है.  उन्होंने कहा प्रशिक्षण के दौरान नर्सिंग प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पीएचसी, सीएचसी, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं छपरा सदर अस्पताल से भी अनुमति मिल गयी है. संस्थान का हेल्पलाइन नंबर 8434488994, 9430496162 और वेबसाइट www.krnursingcollege.com है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें