Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने तीन परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों को नियुक्त किया है. विवि द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा की सुचिता के मद्देनजर कुलपति ने तीन केन्द्राधीक्षकों को नियुक्त किया गया
जारी आदेश में राम जयपाल कॉलेज, जयप्रकाश महिला महाविदयालय और गंगा सिंह महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षकों को नियुक्त किया गया है.
राम जयपाल कॉलेज में प्रो डॉ हरीशचंद्र, जयप्रकाश महिला महाविदयालय में प्रो डॉ अजित तिवारी और गंगा सिंह महाविद्यालय में डॉ केदारनाथ को केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा परीक्षा के उड़नदस्ता टीम को रोककर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया है.