Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक खंड (2017-20) के प्रथम सत्र की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा फॉर्म सभी कॉलेजों में 27 अगस्त तक संबंधित महाविद्यालयों में भरे जाएंगे.
विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालयों की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की सूचना दे दी गई है. साथी साथ इसके लिए ₹420 परीक्षा शुल्क भी निर्धारित किया गया है. छात्र अपने संबंधित महाविद्यालय में जाकर 27 अगस्त तक फॉर्म भर सकते है.
स्नातक खंड 2017-18 के छात्रों के लिए यह एक अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन की सजगता से 2017-18 सेशन के लिए सही समय पर परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है.