Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस पर जय प्रकाश महिला कॉलेज में जन जागरूकता पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्राचार्य डॉ मधु प्रभा सिंह की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ शबाना परवीन मल्लिक. आयोजन की सचिव मुग्धा पांडे और संयुक्त-सचिव नम्रता कुमारी रही.
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 25 सवालों के जवाब देने थे और 40 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जा रहा था. छात्रों, शिक्षकों और आम जनता ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम और जागरूकता को दर्शाया.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.मधु प्रभा सिंह ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए,’ विश्व पर्यावरण दिवस’ पर यह संदेश देना चाहा है कि अगर प्रकृति है तो हमारा अस्तित्व है. जिन परिस्थितियों से आज पूरा विश्व गुज़र रहा हैं, उसके कहीं ना कहीं जिम्मेदार हम स्वयं ही हैं. इसलिए पर्यावरण का संरक्षण हमारे लिए बेहद आवश्यक और महत्वपूर्ण है.