Chhapra: जैतपुर गांव के स्व ध्रुव किशोर पांडेय के पौत्र व पत्रकार जितेन्द्र कुमार पांडेय व रिंकी पांडेय का पुत्र उत्कर्ष राज ने साइंस में 98 अंक के साथ 467 अंक लाकर घर परिवार का मान बढ़ाया है. उत्कर्ष राज को 93.4 फीसदी अंक मिले है. उत्कर्ष अपनी उपलब्धि को जेडी पब्लिक स्कूल के गुरुजनों के साथ गांव के मनोज पांडेय व कोहरा के धर्मेंद्र व चन्दन सर को दिया है. आगे आईआईटियन बनने का लक्ष्य है.