इग्नू में एडमिशन के लिए 30 जून तक भरना होगा ऑनलाइन आवेदन

इग्नू में एडमिशन के लिए 30 जून तक भरना होगा ऑनलाइन आवेदन

इग्नू में एडमिशन के लिए 30 जून तक भरना होगा ऑनलाइन आवेदन

Patna: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत जुलाई सत्र के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों के पास ऑनलाइन और ओडीएल माध्यम से पढ़ाई का विकल्प होगा। हालांकि छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले छात्रों को इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विभिन्न डिग्री प्रोग्राम में जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिले का मौका उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार बिना लेट फीस स्नातक, और स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम और ओडीएल डिग्री प्रोग्राम में से छात्र अपनी सुविधानुसार माध्यम का चयन कर सकते हैं।इन दोनों माध्यमों में से वे घर बैठे और नौकरी के साथ अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

दाखिले के 15 दिन तक फीस वापस लेने पर 500 रुपये कटेंगे इग्नू के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के 15 दिन बाद तक दाखिला रद्द् करवाने पर फीस में से 500 रुपये काटकर अन्य राशि वापस कर दी जाएगी। जबकि 16 से 90 दिन तक दाखिला रदद करवाने पर एक हजार रुपये फीस कटेगी। वहीं, 90 दिन के बाद दाखिला रद करवाने पर फीस में से कुछ भी धनराशि वापस नहीं मिलेगी। सभी कोर्स को यूजीसी की मान्यत इग्नू के सभी प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक कार्यक्रम यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। इनमें प्रवेश प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है। कोई भी प्रवेशार्थी इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विशेष जानकारी ले सकते हैं। वर्तमान में जुलाई 2023 सत्र में नामांकन जारी है।

ज्ञात हो कि इग्नू में अध्ययन के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। इग्नू द्वारा संचालित च्वाइस वेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अन्तर्गत स्नातक कला सामान्य के अतिरिक्त स्नातक कला प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत इतिहास, राजनीतिशास्त्र, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू आदि विभिन्न प्रतिष्ठा विषयों में नामांकन लिया जा सकता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें