Chhapra: राजेंद्र कॉलेज, छपरा में रेड रिबन क्लब एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स के संदर्भ में इंटेंसिफ़ाइड जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने के प्रेरक संदेश में कहा कि एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों के प्रति समाज में अब भी भ्रांतियां मौजूद हैं। आवश्यक है कि युवाओं को सही जानकारी मिले और वे जागरूक नागरिक बनकर समाज में स्वस्थ वातावरण तैयार करें। कार्यक्रम में छात्रों को एचआईवी संक्रमण के कारण, उसके लक्षण, बचाव के उपाय तथा इलाज की आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने बताया कि यह बीमारी स्पर्श, भोजन या साथ रहने से नहीं फैलती, बल्कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, नशा करने हेतु सुई का साझा उपयोग करने जैसी स्थितियों से फैलती है।
नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को जागरूक बनाना और समाज में एचआईवी एड्स को लेकर व्याप्त मिथकों को दूर करना है। यदि समय रहते जांच और उपचार प्रारंभ हो जाए तो संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक डॉ. धनंजय आज़ाद, डॉ. प्रवीण कुमार भास्कर, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुशील कुमार सिंह, स्वयंसेवक रोबिन, श्वेता, रुचि समेत कई छात्र-छात्राएँ एवं सेहत केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे समाज में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाएँगे और भेदभावमुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे।