Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल को प्राथमिकता देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल स्थानीय युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसला लेने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद छात्र संगठनों में खुशी की लहर है। लंबे समय से छात्र संगठन द्वारा डोमिसाइल नीति की मांग की जा रही थी और अंततः सरकार ने छात्रों की भावनाओं का सम्मान किया है।
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदला है और उन लोगों को मुख्यमंत्री से जो उम्मीद थी कि वहीं उन्होंने उसका सम्मान करते हुए उसे पूरा किया है। सरकार का यह कदम न केवल स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में स्थायित्व भी लाएगा।
डॉ राहुल राज ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बिहार के शिक्षक की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत बड़ी घोषणा की है। डोमिसाइल नीति लागु करके नीतीश कुमार ने यह साबित कर दिया है कि एनडीए ही बिहार की सही रहनुमा है। अब बिहार के स्थानीय अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में प्राथमिकता और विशेष राहत मिलेगी तथा यह उनके भविष्य को सुरक्षित करेगा।
उन्होंने बताया कि 2005 से हीं शिक्षा के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। तब से हीं लाखों शिक्षकों की बहाली की गई है। लाखों छात्रो के बहुप्रतीक्षित मांग को आज मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है। स्थानीय युवा जब बिहार में शिक्षक बनेंगे तो इससे बिहार की बेरोजगारी भी दूर होगी।
एनडीए की सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए तत्पर है चाहे वो शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो या विधि व्यवस्था की बात हो। आज बिहार के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है कि एनडीए ही बिहार का विकास कर सकती है।