Chhapra: भारत स्काउट और गाइड द्वारा प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर स्काउट्स एवं गाइड्स के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्काउटिंग की मूलभूत जानकारी, गांठें, प्राथमिक उपचार, स्काउट नियम, झंडा गीत, ध्वज संहिता, पायनियरिंग, मैप रीडिंग, ग्रुप गेम्स, देशभक्ति गीत तथा दैनिक अच्छे कार्य जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
शिविर के समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी छपरा सदर कोमल राय एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी छपरा नगर प्रिया भारती शामिल हुई। दोनो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीयो ने अपने संबोधन में भारत स्काउट और गाइड सारण के कार्यों को सराहते हुए कहा की स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि से बच्चो में शारिरिक, मानसिक एवम नैतिक विकास होता है।
शिविर के समापन में भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह एवम कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किए।
मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ० विकास कुमार के द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर के सफल आयोजन में शिविर प्रधान प्रमोद कुमार सिंह, शारदा शर्मा, शिविर सहायक प्रणव, आशुतोष, कल्पना की भूमिका अहम रही।
मंच का संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने किया। अमन ने सभी प्रतिभागियों को आगामी राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा किया।