Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय में आरएसए नेता व छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार और संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह छात्र संघ के काउंसिल मेंबर अर्पित राज गोलू समेत छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षक खोजो अभियान चलाया.
आरएसए के छात्र नेता मनीष कुमार का कहना था कि स्नातक तृतीय खंड के फॉर्म भरे जा रहे हैं पर महाविद्यालय में शिक्षक उपस्थित नहीं हो रहे है. महाविद्यालय के प्राचार्य से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हम छुट्टी पर हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय के प्रिंसिपल महीने में 15 दिन बाहर ही रहते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है.
दूसरी ओर स्नातक तृतीय खंड में प्रत्येक छात्र से 490 रुपये लेने के विश्वविद्यालय के आदेश की जगह महाविद्यालय में प्रत्येक छात्र से 650 रुपये अवैध रूप से वसूलने का आरोप छात्र नेताओं ने लगाया. छात्र नेताओं का कहना था कि विश्वविद्यालय में कंप्लेन करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. महाविद्यालय प्रशासन पर विश्वविद्यालय प्रशासन अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करता तो बाध्य होकर संगठन उग्र आंदोलन करेगा.