Chhapra: आगामी 01 जुलाई से 15 जुलाई तक विद्यालयों में नामांकन पखवाड़ा 2020 का आयोजन किया जा रहा है. बच्चों के नामांकन को लेकर इस बार शिक्षक डोर टू डोर सर्वे करेंगे. जिससे कि नामांकन का कार्य किया जा सकें. इसके लिए प्रपत्र जारी करते हुए एक जुलाई से 15 जुलाई तक युद्ध स्तर पर इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
नामांकन पखवाड़ा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी, बीआरपी की बैठक डीईओ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. दो पालियों में आयोजित इस बैठक में डीपीओ एसएसए अमरेंद्र कुमार गोंड, डीपीओ राजन कुमार गिरी, डीपीओ शारिक अहमद ने भाग लिया.
बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ श्री गोंड ने नामांकन पखवाड़ा को लेकर प्रखंड स्तरीय कमिटी, संकुल स्तरीय कमिटी और विद्यालय स्तर की कमिटी की जानकारी देते हुए सर्वेक्षण पर प्रकाश डाला.
श्री गोंड ने बताया कि नामांकन पखवाड़ा में तीन तरह के बच्चो का नामांकन किया जाएगा. जिनमे कोविड 19 के दौरान दूसरे प्रदेशों से पोषक क्षेत्र में आने वाले बच्चें, दूसरे वह बच्चें जो नामांकन के बाद स्कूल छोड़ चुके है और तीसरे वैसे बच्चें जो कभी विद्यालय में नामांकित नही हुए है. सभी स्तर के विद्यालय द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जाना है. जिला स्तर पर प्रतिदिन नामांकन प्रगति की जानकारी राज्य को प्रेषित की जाएगी.
इसके लिए प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण बीइओ, केआरपी, बीआरपी द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा. साथ ही साथ जिला कार्यालय को प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन भेजा जाएगा.