Chhapra: स्थानीय निजी विद्यालय ब्रज किशोर किंडर गार्टन परिवार की तरफ से प्राचार्या उषा सिन्हा ने शहर के बच्चों व उनके अभिभावकों से कोरोना वायरस से बचने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे विषाणु यानी विष से बचने के लिए आप घर में रहकर इस गंभीर चुनौती का सामना करने में हमारा साथ दें.
बच्चे, बुजुर्ग, हम और आप सभी देश के एक संबल कर्णधार है. अतः इस विषम समय में मिले निर्देशों का पालन करें तथा खुद को और अपने परिवार को बचाएं. जैसे हाथो को बार बार धोना, मास्क पहनना, एक दूसरे से दूरी बनाए रखना, बाहर के सामानों पर अंकुश लगाना इत्यादि.
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है, हम एकजुट होकर नियमबद्ध तरीके से मिले मार्गदर्शन का पालन करेंगे तो निश्चित ही इस भयावह समय से बाहर आ जाएंगे.