Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे भारतवर्ष में पूरे हर्षोल्लास के साथ अपना 77 वा स्थापना दिवस मना रहा है।
स्थापना दिवस के इस महापर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा इकाई द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में 11 जुलाई को राजेंद्र महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान महाविद्यालय परिसर में जहां-जहां गंदगी मौजूद थी उसको साफ किया गया।
स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से जिला प्रमुख डॉ अनुपम सिंह, डॉ विकाश कुमार सिंह, नगर मंत्री आशीष कुमार, नगर सह मंत्री शिवम मिश्रा, कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक सोनी, नगर sfd सह संयोजक शिवानी शर्मा, विभाग संगठन मंत्री सूर्यानंद, कला मंच सह संयोजक सोनू कुमार, प्रभात कुमार, नगर SFS प्रमुख अर्पित शारदा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राजन कुमार सिंह इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।