Chhapra: CBSE 12वीं की परीक्षा में छपरा के तमाम निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है इसी क्रम में छपरा के गरखा स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 12वीं के परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है संत जोसेफ एकेडमी सचिव डॉक्टर देव सिंह ने बताया कि विशाल हमारे छात्रों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है जिसमें निखिल कुमार को 89% शशिकांत को 88% प्रियांशु को 80% प्रिंस कुमार सिंह को 76% कुणाल प्रताप सिंह को 75% अनीश कुमार घोष 75% अंक हासिल हुए. देव सिंह ने बताया कि हमारे छात्र हर साल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की मेहनत के कारण ही आज हमारे छात्र बेहतर प्रदर्शन कर पाए हैं उन्होंने कहा कि संजय से पकड़ने के छात्रों ने स्कूल ही नहीं सारण जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं को भी बहुत में उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
CBSE रिजल्ट्स: संत जोसेफ एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
2020-07-13