CBSE 10th & 12th Examination: किस दिन कौन से विषय की परीक्षाएं, यहां देखें

CBSE 10th & 12th Examination: किस दिन कौन से विषय की परीक्षाएं, यहां देखें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देर रात आगामी 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी। 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। जबकि, 10वीं की परीक्षा 20 मार्च 2020 को तो 12वीं की परीक्षा 30 मार्च 2020 को संपन्‍न होगी।

सीबीएसई के अनुसार 10वीं में कुल 77 विषयों की परीक्षाएं होगी। वहीं 12वीं में 116 विषयों की परीक्षाएं होनी हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन केंद्र पर सुबह 10 बजे से पहले पहुंचना है। सुबह 10 बजे से 10.15 बजे तक उत्तर पुस्तिकाएं दे दी जाएंगी। फिर, 10.15 बजे प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपनी उत्‍तर पुस्तिकाओं में 10.30 बजे से लिख सकेंगे।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा, एक नजर

(तारीख-विषय)

– 17 फरवरी 2020: गृह विज्ञान

– 26 फरवरी 2020: अंग्रेजी कॉम्युनिकेटिव , अंग्रेजी (लैंग्वेज व लिटरेचर)

– 29 फरवरी 2020: हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी

– 4 मार्च 2020: साइंस थ्योरी, साइंस प्रैक्टिकल

– 7 मार्च 2020: संस्कृत

– 12 मार्च 2020: गधित स्टैंडर्ड, गणित बेसिक

– 18 मार्च 2020: सोशल साइंस

20 मार्च 2020: कंप्युटर एप्लिकेशन

सीबीएसई 12वीं परीक्षा, एक नजर
(तारीख-विषय)

– 22 फरवरी 2020: मनोविज्ञान

– 24 फवरी 2020: फिजिकल एजुकेशन

– 27 फरवरी 2020: अंग्रेजी इलेक्टिव व अंग्रेजी कोर

– 28 फरवरी 2020: उर्दू कोर एवं इलेक्टिव, संस्कृति कोर एवं इलेक्टिव

– 2 मार्च 2020: फिजिक्स

– 3 मार्च 2020 : इतिहास

– 5 मार्च 2020: अकाउंट्स

– 6 मार्च 2020: पॉलिटिकल साइंस

– 7 मार्च 2020: केमिस्ट्री

– 13 मार्च 2020: इकोनॉमिक्स

– 14 मार्च 2020: बॉयोलॉजी

– 17 मार्च 2020: गणित

– 20 मार्च 2020: हिंदी कोर एवं इलेक्टिव

– 23 मार्च 2020: भूगोल

– 24 मार्च 2020: बिजनेस स्टडीज

– 26 मार्च 2020: गृह विज्ञान

– 28 मार्च 2020: बाॅयोटेक्नोलॉजी

– 30 मार्च 2020: समाज शास्‍त्र

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें