Chhapra: छपरा के दर्शन नगर में अवस्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा वृक्षों का रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के नेतृत्व में भैया बहन द्वारा विद्यालय में अवस्थित विभिन्न वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने वृक्षों के रक्षा सूत्र बांधने के महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है, और उनकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है.
यह एक प्रतीकात्मक कार्य है जो लोगों को प्रकृति के करीब लाता है और उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाता है. विद्यालय के भैया बहन वृक्षों को राखी बांधकर लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पेड़ों की कटाई रोकने तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।