वी आई पी स्कूल में पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

वी आई पी स्कूल में पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Chhapra: निरंतर 9 वर्षों से बच्चों को बेहतर शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में विवेकानंद विचार दर्शन कार्यक्रम अंतर्गत भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के सभी विद्यार्थी इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के गुणों, विचारों और भावनाओं से पूर्णतः अवगत कराना रहा, जिसे वे सभी अपने जीवन में उतारकर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज एवं अध्यक्ष निवर्तमान प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के पूज्य स्वामी अतिदेवानंद जी तथा प्रोफेसर एच० के० वर्मा एवं स्वामी जी के सभी अनुयायियों का सहृदय अभिवादन करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

निदेशक डॉ० राहुल राज ने इस अवसर पर अपने मन्तव्यों में कहा कि स्वामी विवेकानंद आदर्श और सुविचारों के सागर के साथ-साथ सर्व जनों हेतु पथ-प्रदर्शक भी थे।

उनके इन्हीं विचारों से अभिप्रेरित होकर तथा बच्चों को उनके दर्शन, आदर्श, आत्मबल और अनुशासन से ओत-प्रोत करने के उद्देश्य से ही अपने शैक्षणिक संस्थान का नाम उनके नाम पर ही रखा गया। उनका मार्गदर्शन बच्चों को नैतिक, सामाजिक, मानसिक प्रत्येक दृष्टिकोण से अव्वल करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने तथा देश दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम करने में अवश्य महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी। सभी बच्चों ने प्रदर्शनी में उपलब्ध विवेकानंद के ज्ञान, आदर्श और जीवन से जुड़ी तमाम पुस्तकों का अध्ययन कर उसे आत्मसात किया। कई विद्यार्थियों ने तो उनकी पुस्तकों को पढ़ने के साथ-साथ उसे सदा के लिए क्रय भी किया ताकि अपने जीवन काल में विपरीत परिस्थितियों में भी उनका अनुकरण कर सकारात्मकता को कायम रख सके और अपने लक्ष्यों के प्रति अटल रह सकें।

पूरे विद्यालय परिसर में इस प्रदर्शनी को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष, निदेशक, प्राचार्य, उपप्राचार्य, मुख्य समन्वयक, अनुशासनिक प्रभारी, समस्त शिक्षक, शिक्षिकागण समेत हजारों की संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद रहें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें