रक्तदान के क्षेत्र में होगा एक नई क्रांति का आगाज: जिलाधिकारी

रक्तदान के क्षेत्र में होगा एक नई क्रांति का आगाज: जिलाधिकारी

Chhapra: युवाअो की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं सारण पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस लाइन छपरा (नजदीक हवाई अड्डा) मे किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सारण पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, प्रो० के के द्विवेदी, स्वामी अतिदेवानंद महाराज, एनएसएस के पूर्व समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, सीपीएस स्कूल के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह, महिला हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट मैनेजर मधुबाला, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मंटू कुमार यादव, स्कॉलर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर अंजली सिंह एवं कश्मीरा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया.

तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत युवाओं द्वारा पौधा देकर किया गया. रक्तदान शिविर की शुरुआत सारण जिलाअधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं रक्तदान कर कहा कि रक्तदान जीवनदान है और फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किया गया कार्य काफी सराहनीय है.

इसके अलावा रचना पर्वत, विश्वजीत कुमार, राहुल कुमार, रामलाल, राकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, सिंह रंजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश चंद्र, मनोज कुमार, सोनी कुमारी, जितेंद्र कुमार, समीर रश्मि, नूतन, मंजय कुमार, कृष्ण मोहन, रंजन कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, रंजन कुमार श्रीवास्तव, अंकित राय, अमित कुमार, गौतम कुमार सहित 26 युवाओं ने रक्तदान किया.

तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सारण पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि यह रक्तदान की महत्ता का एहसास हमे तब होता है जब कोई अपना जिंदगी और मौत के बीच जूझता है एवं हमें खुशी है कि सारण के युवा रक्तदान के प्रति इतने जागरुक हैं.

कार्यक्रम में देशभक्ति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें लवली गुप्ता निधि, नेहा एवं संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें