Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा के वार्षिक परीक्षा- 2025 का परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय की लिखित परीक्षा लोक शिक्षा समिति के निर्देशानुसार 3 मार्च से 9 मार्च तक संपन्न हुआ। इसके उपरांत कॉपी का मूल्यांकन (शून्य त्रुटि के आधार) पर 18 मार्च 2025 तक संपन्न कराने के बाद NEP- 2020 के परिपेक्ष में 360 डिग्री पद्धति को अपनाते हुए परीक्षाफल तैयार किया गया।
आज परीक्षाफल परीक्षा प्रमुख मणि सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ को सुपुर्द किया गया। प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के द्वारा वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई। प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने भैया बहनों को कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने परीक्षा फल के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न ट्रिप्स को बताया। परीक्षाफल के आधार पर चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय (कक्षा सह )भैया वाहनों को एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में भैया बहन उत्साहित नजर दिखे एवं एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना भी दिखी। जो चौमुखी विकास को परिलक्षित करता है। शिशु मंदिर में निपुण सिंह 97.5% कक्षा उदय और विद्या मंदिर में रिया कुमारी कक्षा नवम ‘ स ‘ 95% एवं आकृति गिरी नवम ‘ स ‘ 95% अंक प्राप्त करके विद्यालय के टॉपर भैया -बहन बन गए।
भैया बहन का सम्मान समारोह वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार पाठक की देखरेख में संपन्न हुआ। वार्षिकफल के उद्घोषणा के समय परीक्षा प्रमुख मणि सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद, राजेश कुमार, दर्शना सिंह, विशाल कुमार, पंकज पांडेय, आशुतोष कुमार, रिचा गुप्ता, योगेश त्रिपाठी, प्राची, रितेश रंजन, दिलीपति त्रिपाठी इत्यादि आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहन तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।