सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में CBSE 10वीं उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में CBSE 10वीं उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं के CBSE परीक्षा में सफल भैया- बहनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह का प्रारंभ कक्षा दशम के कक्षाचार्यो द्वारा भैया बहनों के चंदन- वंदन से किया गया।

सम्मान समारोह में दशम के भैया, बहन अपने खुशियों को प्रकट करते हुए देखे गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा सफल भैया, बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि आपको अपने पाल्य, पाल्या को उच्च शिक्षा हेतु अपना मंतव्य देकर उसे बोझ बनाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपके पाल्य, पाल्या खुद जिस विषय में रुचि रखते हैं ,उसे चयन करने में सहयोग करें।

छात्र हमारे राष्ट्र के धरोहर है: प्रधानाचार्य 
विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने सफल भैया, बहन को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कहा कि आप राष्ट्र के धरोहर है। आपके उद्देश्यों की प्राप्ति में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं, उसे आप प्रबल मन: स्थिति से दूर करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने भैया, बहनों को स्पष्ट रूप से बताया कि आप अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं समाज के ऋणि हैं इसलिए आपको अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए इनका सम्मान करते रहना होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान समय में अच्छी शिक्षा ग्रहण हेतु अपने आप को मोबाइल से दूर रखना एवं नियमित विद्यालय आना अति महत्वपूर्ण है।

विवेक कुमार ने 96%, अंक प्राप्त किया 

विद्यालय में भैया विवेक कुमार ने 96%, अंक प्राप्त कर सारण जिला में अपना दब दबा बनाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सत्यम कुमार 94%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रत्युष एवं कृष्ण कुमार 93.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, समीर कुमार सिंह 92.8%अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, ज्योति कुमारी 91.4% अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय तथा समाज का नाम रौशन किया है।

इस प्रकार 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 9 भैया, बहन हैं। जबकि 80% से अधिक अंक लाने वाले 33 भैया बहन रहे।

शत – प्रतिशत भैया बहन सफल
विद्यालय के शत – प्रतिशत भैया बहन सफल रहे। विषयावार हिंदी में 97% , संस्कृत में 92% , अंग्रेजी में 97%,गणित में 92%, विज्ञान में 95%, सामाजिक विज्ञान में 98%, आईटी में 100% उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।

सम्मान समारोह में सफल, भैया बहन एवं उनके माता-पिता आचार्य, बंधु- भगिनी, राजेश कुमार, राजेश कुमार पाठक, मणि भूषण सिंहा, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद, दिलीप पति त्रिपाठी, विशाल कुमार सिंह, शुभम कुमार, दर्शना सिंह नीलू कुमारी, स्वाति कुमारी, रिचा गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें