Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस व राष्ट्रीय छात्र दिवस पर नगर अध्यक्ष बबीता बर्धन व नगर मंत्री प्रशांत सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
झंडोत्तोलन के उपरांत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य डाॅ.पूनम सिंह, नगर अध्यक्ष प्रा. बबीता बर्धन, उपाध्यक्ष डाॅ. अनुज, डाॅ. हरिकेन यादव व नगर मंत्री प्रशांत सिंह ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन उपरांत संगोष्ठी में उपस्थित सैकड़ो छात्रों को स्थापना दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए डाॅ. पूनम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अभाविप आज 73वां स्थापना दिवस मना रहा है जो यह हम जैसे कार्यकर्तओं के साथ-साथ पूर्व कार्यकर्ता भी उसी उत्साह ओर हर्ष के साथ जश्न मना रहा है. यह जश्न है राष्ट्र के प्रति अपने सकारात्मक समर्पण का, सत्ता नहीं अपितु समाज परिवर्तन का, छात्रों को एकजुट कर राष्ट्र के प्रति जिम्मेवार नागरिक बनाने का ओर देशविरोधी ताकतों, भष्टाचार के प्रति अवाज बुलंद करने का. आगे उन्होंने कहा कि अभाविप वर्तमान समय में कोरोना जैसे महामारी में जहां पूरी दुनिया त्रस्त थी वहीं अपने देश में भी फैली इस भयावह स्थिती में भी अभाविप के कार्यकर्ता घरों में न बैठकर जरूरतमंद लोगों के लिए जिस प्रकार से सेवा कार्य किया गया वह वास्तव में अतुलनीय है. कार्यकर्ता आगे भी “मन को पॉजिटिव ओर शरीर को कोरोना नेगेटिव” रख ऐसे सकारात्मक मंत्र के साथ बिहार के सभी जिलों में “मिशन आरोग्य रक्षक” अभियान को चलाकर समाज को निर्भीक बनाते हुए वैक्सीन के प्रति जागरूकता चलाना अपने आप में अनोखा कार्यक्रम है. ऐसे महामारी के समय में जिस प्रकार से नित्य-दिन अभाविप के कार्यकर्ताओं ने अपने समाज के प्रति जिम्मेवारी निभाई है इसे आने वाली पीढियों को प्रेरित करेगी.
वहीं अपने संबोधन में नगर अध्यक्ष प्रा. बबीता बर्धन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) भारत का एक ऐसा छात्र संगठन स्थापित हुआ, जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता व महान संस्कृति से प्रेरित होकर भारत को एक शक्तिमान, समृद्धिशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में पुननिर्मित कर उसे राष्ट्रमालिका में गरिमापूर्ण स्थान दिलाने के भव्य लक्ष्य से प्रतिबद्ध हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया. शिक्षा परिवार की सामूहिक अंतर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने वाला एवं दलगत राजनीति से ऊपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन देश को छात्रों के सम्मुख सर्वोपरि रखने का पक्षधर है. यही कारण था कि विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रम आंदोलन, मांगों एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर इसी दिशा में जारी रखा.
नगर मंत्री प्रशांत सिंह ने कहा कि इस वर्ष स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रख मानव जीवन के कल्याण हेतू बिहार प्रदेश के अह्वान पर “मिशन आरोगय संजीवनी” अभियान के तहत सभी इकाईयों में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक वृहद पैमाने पर पौधारोपण कर समाज को इससे जोड़कर पौधों का
संरक्षण किया जाएगा. इसके लिए स्थान भी चयनित किए गए है. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शर्मा ने किया. इस संगोष्ठी के उपरांत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण भी किया गया.
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार सिंह, हरिकेश यादव, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, नगर मंत्री प्रशांत कुमार सिंह, नगर सह मंत्री रविशंकर चौबे, नीरज कुमार यादव, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.