One Nation, OneElection: एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

One Nation, OneElection: एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Chhapra: एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर चल रहे राष्ट्रीय परिचर्चा के तहत जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के सीनेट हॉल में मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जय प्रकाश विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति परमेंद्र कुमार वाजपेई ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़े मजबूत और गहरी है हमने दुनिया को विश्व के पहले लोकतंत्र लिच्छवि गणतंत्र के माध्यम से दुनिया को लोकतंत्र की शुरुआत करने की शिक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों का चुनाव एक साथ करना देश हित में है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भारत राज्यों का एक संघ है जिसमें राज्यों की स्वायत्ता को अच्छे बनाए रखना चाहिए।

उद्घाटन सत्र के कीनोट स्पीकर तथा राजनीति विज्ञान विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. प्रो रेखा सक्सेना ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव में बढ़ते खर्च विकास कार्यों में हो रहे अवरोध तथा केंद्र और राज्य के बीच चुनाव को लेकर हो रहे मतभेदों को दूर करने के लिए एक देश एक चुनाव करना उचित प्रतीत होता है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इरफान अली ने किया जबकि सत्र का संचालन विजय कुमार और राजमोहन शर्मा ने किया।

प्रारंभ में पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस रिसर्च के निदेशक और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के औचित्य पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी तथा भारी संख्या में शिक्षक छात्र एवं शोधार्थी उपस्थित थे।

सेमिनार के प्रथम तकनीकी सत्र में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के डॉक्टर निशांत कुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली के डॉक्टर सुमन कुमार एवं डॉ.नवल किशोर, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के डॉ मृत्युंजय यादवेंद, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान के डॉक्टर पंकज कुमार तथा डॉ अनुपम कुमार ने भारत में संघवाद एवं विषय पर अपने अपने विचार प्रकट किए।

प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ संजय कुमार ने किया जबकि संचालन डॉ सोनाली सिंह ने किया।

दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के हैं राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यापक डॉ अनिल कुमार सिंह ने के द्वारा किया गया और इसमें आधे दर्जन से अधिक वक्ताओं ने जिसमें पटना विश्वविद्यालय के डॉ सुधीर कुमार, अश्विनी कुमार, पवन कुमार यादव, डॉ गौरव सिंह ने अपने अपने विचार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के विभिन्न आयामों पर प्रकट किया।

संगोष्ठी में पूर्व राजनीति विज्ञान विभाग विभाग अध्यक्ष डॉ. लाल बाबू यादव, डॉ विकास चौहान, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ रुचि त्रिपाठी, डॉ कन्हैया कुमार, डॉ.शबाना परवीन मलिक, विश्वविद्यालय के CCDC डॉ गुनसागर यादव, प्रोफेसर अजीत कुमार तिवारी, परीक्षा नियंत्रक अशोक मिश्रा कुलसचिव नारायण दास डीएसडब्ल्यू राणा विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाअध्यक्ष संकाय अध्यक्ष उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.