Chhapra: एकमा थानान्तर्गत जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड की घटना की घटना में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, अन्य के गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.06.25 को मरवट पुलिया के पास गुड्डू यादव, पिता धुपनाथ यादव, साकिन-आमदाढ़ी, थाना-एकमा, जिला-सारण को जमीनी विवाद को लेकर 03 व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है।
घटना के सूचना प्राप्त होते हीं एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। इस संबंध में जख्मी गुड्डू यादव के फर्दब्यान के आधार पर एकमा थाना कांड सं0-245/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर त्वरित छापामारी कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय कु० यादव, पिता-रौशन यादव, साकिन-आमदाढ़ी मरवट, थाना-एकमा, जिला-सारण और मुन्ना कु० यादव, पिता महंगु यादव, साकिन आमदाढ़ी मरवट, थाना-एकमा, जिला-सारण।