Chhapra: एकमा थानान्तर्गत घटित छिनतई की घटना के घटनास्थल का वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा निरीक्षण किया गया.
एकमा थाना को एक व्यक्ति, जो पेट्रोल पंप के कर्मी हैं, उनके द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एकमा थानान्तर्गत आमदाढ़ी ओवर ब्रिज के उपर मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया गया तथा उनका बैग, जिसमें सात लाख रूपये थे, उसे छिनकर फरार हो गया।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा एवं एकमा थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित एवं घटना के समय उपस्थित राहगीरों से आवश्यक पूछताछ की गयी।
निरीक्षण एवं पूछताछ के क्रम में घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इससे जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उद्भदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटना से जुड़ी सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है।