Saran: रौशन सिंह हत्याकांड में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार

Saran: रौशन सिंह हत्याकांड में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: एकमा थाना अंतर्गत हुए रौशन सिंह हत्याकांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है। घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-20.07.2025 को एकमा थानान्तर्गत ग्राम हंसराजपुर निवासी रोशन सिंह को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी।

इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-277/25, दिनांक-21.07.25, धारा-103 (1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त उपेन्द्र कुमार महतो, पिता-मनोज महतो, साकिन चट्टी, थाना-एकमा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व में मृतक रौशन सिंह के साथ किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था, जिसके कारण गिरफ्तार अभियुक्त एवं उनके साथियों द्वारा रौशन सिंह की हत्या कर दी गयी।

इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी, पुलिस कार्रवाई कर रही है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें