Raja murder case: इंदौर फ्लैट के मालिक तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

Raja murder case: इंदौर फ्लैट के मालिक तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

Shillong, 25 जून (हि.स.)। मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर निवासी लोकेंद्र सिंह तोमर को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। तोमर वही व्यक्ति हैं जिनके इंदौर स्थित फ्लैट में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या के बाद शरण ली थी।

तोमर को जिला न्यायालय में पेश किया गया

सोमवार को ग्वालियर के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार किए गए तोमर को मोहनापुर थाने में रातभर रखा गया। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया। मोहनापुर थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि तोमर को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आज उन्हें 72 घंटे की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

सिएम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि तोमर की इस मामले में तलाश थी

पुलिस के अनुसार, तोमर पर हत्या से जुड़े अहम सबूतों को छिपाने और नष्ट करने में मदद करने का आरोप है। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक वी. सिएम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि तोमर की इस मामले में तलाश थी।

“मैं इन आरोपों से वाकिफ हूं, लेकिन मैंने सिर्फ अपना फ्लैट किराए पर दिया था” – तोमर

हालांकि, तोमर ने सभी आरोपों से इनकार किया है। पुलिस के साथ जाते समय उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं इन आरोपों से वाकिफ हूं, लेकिन मैंने सिर्फ अपना फ्लैट किराए पर दिया था। मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है। जिस बैग की बात हो रही है, वह मेरे पास नहीं था। मुझसे सिर्फ जेम्स बात करता था।”

जांच एजेंसियों का मानना है कि सोनम ने हत्या के बाद एक संदिग्ध बॉक्स तोमर के फ्लैट में छिपाया था

जांच एजेंसियों का मानना है कि सोनम ने हत्या के बाद एक संदिग्ध बॉक्स तोमर के फ्लैट में छिपाया था। इससे पहले विशेष जांच दल (एसआईटी) ने देवास से प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और अशोक नगर से सुरक्षा गार्ड बल्ला अहिरवार को गिरफ्तार किया था। दोनों पर सोनम की फरारी में मदद करने का संदेह है।

उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे और 23 मई को सोहरा में लापता हो गए। राजा का सड़ा-गला शव 2 जून को एक जलप्रपात के पास खाई में मिला था। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के बाद वह असम, पश्चिम बंगाल, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंची और अंततः 8 जून को गाज़ीपुर में आत्मसमर्पण किया। अब तक इस केस में सोनम, राज कुशवाहा, तीन शूटर सहित कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तोमर की गिरफ्तारी के साथ पुलिस अब साजिश की पूरी परतें खोलने की कोशिश कर रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें