Chhapra: सारण पुलिस ने लूट एवं डकैती की योजना को विफल करते हुए 4 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही 5 कांडों का खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान अमनौर बैंक लूट के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गरखा थाना को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधकर्मी ग्राम औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम-औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे छापामारी कर तीन अभियुक्तों को अवैध हथियार, गोली एवं तीन मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनमें सूरज कुमार, बिकाश कुमार, अनिल कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर छापामारी करते हुए दरियापुर थाना कांड सं0-591/25 में लुटी गई अपाची मोटर साईकिल, लुटी गई ब्रासलेट एवं गरखा थाना कांड सं0-716/25 में लुटी गई मोटर साईकिल, लुटी गई पर्स, लुटी गई मोबाईल तथा मुफस्सिल थाना कांड सं0-523/23 में लुटी गई मोबाईल भी बरामद किया गया है।
इस प्रकार सारण पुलिस द्वारा लूट, डकैती की योजना को विफल करते हुए विगत एक माह में घटित छपरा जिला में भिन्न-भिन्न थानों में (गरखा थाना, मुफस्सिल थाना, खैरा थाना एवं दरियापुर थाना) में घटित लूट, डकैती की घटना के कुल 5 कांडो का सफल उद्दभेदन किया गया तथा अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में जाँच किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इनके निशानदेही पर एक और अभियुक्त मंगल कुमार उर्फ जानू जो अमनौर बैंक लूट काण्ड का मुख्य आरोपी है, उसे गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या-726/25 दिनांक-28.09.25 धारा-310 (4)/310(5)/111 बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी। । गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार साह, पिता स्व० तारकेश्वर साह, सा०-मोबारकपुर, थाना-रिविलगंज, जिला सारण, बिकाश कुमार, पिता परमेश्वर राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण, अनिल कुमार, पिता पृथ्वी राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण, मंगल कुमार उर्फ जानू, पिता-संतोष साह, सा०-मणिसिरसा, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.