Chhapra: मढ़ौरा के ओल्हानपुर में अवैध रूप से पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सोमवार शाम में सूचना मिली थी कि विस्फोट हुआ है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर जांच की गई जिसमें भारी मात्रा में पटाखा बनाने का सामान बरामद हुआ है। पास के एक सूखे कुंए में निर्मित और अर्ध निर्मित पटाखे रखे गए थे जिसे जब्त किया गया है।
इस घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है।
पटाखा निर्माण के दौरान विस्फो’ट, दो घायल, एसएसपी ने किया निरीक्षण, जांच के निर्देश







