लूट की घटनाओं में संलिप्त 7 अपराधकर्मी गिरफ्तार, अवैध हथियार व चोरी का सामान बरामद

लूट की घटनाओं में संलिप्त 7 अपराधकर्मी गिरफ्तार, अवैध हथियार व चोरी का सामान बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 7 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध हथियार व चोरी का सामान बरामद किए हैं।

सारण जिले में लगातार बढ़ रही चैन छिनतई एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1 के नेतृत्व में एक विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया था। इसी बीच दिनांक 30.08.25 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम मुबारकपुर के पास आम के बगीचा में कुछ अपराधकर्मी जो चैन छिनतई व लूट-पाट करते है, किसी बड़े अपराध करने की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर उक्त टीम एवं मढ़ौरा थाना टीम द्वारा बताये गये स्थान पर छापामारी कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस, चाकू, स्मैक बरामद किया गया है।

इस सम्बन्ध में मढ़ौरा थाना कांड सं0 611/25 दिनांक 31.08.25 धारा-301(4)/310(5)/317(2)/317(5)/111/3(5) भा०न्या० संहिता एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 18/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है।

पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम में जिला के विभिन्न थाना के कई कांडों के चैन छिनतई में अपने-अपने संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।

अपराधकर्मी सागर कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-602/25 में अम्बेदकर पार्क से 200 गज पश्चिम छिने गये चैन को बरामद किया गया है तथा अन्य कांडो में छिने गये सामानों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सागर कुमार, पिता-मिनु मिश्रा, सा०-बखरा, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर ।

2. संतोष तिवारी, पिता-स्व० झुलन तिवारी, सा०-दिग्धी कला, थाना-सदर हाजीपुर, जिला-वैशाली |

3. आशिफ कुमार उर्फ सावन, पिता-पंकज पाण्डेय, ग्राम-करताहां, थाना-करताहां, जिला वैशाली |

4. अंकित कुमार, पिता-वीरू मिश्रा, सा०-रसूलपुर थाना, लालगंज, जिला-वैशाली |

5. रितिक तिवारी उर्फ विकास तिवारी, पिता-स्व० रंधा तिवारी, ग्राम-सोगराहा, थाना-फुलवरिया जिला-बेगुसराय |

6. छोटु मिश्रा, पिता-स्व० महेन्द्र मिश्र, सा० यादव चौक, थाना-परसा बाजार, जिला-पटना |

7. विकाश कुमार तिवारी, पिता-दारा तिवारी, ग्राम- रहिका, थाना-रहिका, जिला मधुबनी ।

बरामद सामान

1. कट्टा-02, 2. जिन्दा कारतूस- 04, 3. चाकू- 05, 4. स्मैक- 6.65 ग्राम 5. सोने का चैन-01

> आपराधिक इतिहास :-

अंकित कुमार –

1. जमुई झाझा थाना कांड सं0 613/23 दिनांक 12.02.23 धारा 356/379 भा०द०वि० ।

2. लहेरी (नालन्दा) थाना कांड सं0 290/24 दिनांक 21.06.24 धारा 379 भा०द०वि० ।

छोटु मिश्रा –

1. बनियापुर थाना कांड सं0 451/23 दिनांक 19.10..23 धारा 379 भा०द०वि० ।

2. बम्हपुरा थाना कांड सं0 99/05 दिनांक 08.03.2005 धारा 379/411 भा०द०वि० ।

3. डुमरा सीतामढ़ी थाना कांड सं0 76/20 दिनांक 27.02.2020 धारा 8/20 (बी०) (ii) (बी०) एन०डी०पी०एस० एक्ट ।

4. नवगछिया नगर थाना कांड सं0 151/24 दि० 03.05..24 धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट संतोष तिवारी –

1. नगर छपरा थाना कांड सं0 544/23 दिनांक 04.07.23 धारा 379 भा०द०वि०

2. अहियापुर मुजफ्फरपुर थाना कांड सं0 1108/23 दिनांक 13.09.23 धारा 392/411 भा०द०वि०

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा ।

2. थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।

3. पु०नि० धनंजय कुमार राय, प्रभारी डी०आई०यू०, सारण ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें