Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सारण पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सारण पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं सेवन के साथ-साथ भट्टी संचालन, अवैध धंधों, एवं विभिन्न आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सफल आसूचना संकलन एवं संकलित आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों एवं CAPF टीम द्वारा छापामारी कर कुल 3042 लीटर शराब (देशी शराब 1714.70 ली०, विदेशी शराब 1312.11 ली0, स्प्रीट 16 ली0) की भारी मात्रा बरामद कर 17 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाये थानान्तर्गत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है।
इस छापामारी के क्रम में मोटरसाइकिल-05, मोबाईल-03, गैस चूल्हा-01, गैस सिलेंडर-01, टेम्पो-02, कार-02 एवं पिकअप-01 बरामद किया गया है।

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																





                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				