Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मुहल्ला में जमीन विवाद और कचड़ा फेकने को लेकर सेवानिवृत्ति पुलिस उपाधीक्षक रत्नेश कुमार मुखर्जी और उनके परिवार पर जानलेवा हमले किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
सेवानिवृत्ति पुलिस उपाधीक्षक रत्नेश कुमार मुखर्जी ने भगवान बाजार थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया है कि वे, उनकी पत्नी बेटी और बेटा इस हमले में गंभीर रूप से घायल हैं। इन सभी का इलाज छपरा अस्पताल में हुआ है।
थाने में दिए आवेदन ने उन्होंने पड़ोसियों पर ही हमला करने का आरोप लगाया है। सोमवार की सुबह में कचरा डालने को लेकर शुरू हुए विवाद में बाद में मारपीट का रूप ले लिया और परिवार पर हमला कर दिया गया। जिसमें सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक समेत उनकी पत्नी, बेटा और बेटी घायल हो गए हैं।
उनके आवेदन पर पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।