Bihar: ऑटो किराया के विवाद में चालक ने यात्री को मारी चाकू, मौत

Bihar: ऑटो किराया के विवाद में चालक ने यात्री को मारी चाकू, मौत

Araria, 22 सितम्बर(हि.स.)। अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र में ऑटो किराया को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद में ऑटो चालक ने झगड़े में सोमवार को यात्री को चाकू मारकर घायल कर दिया।घटना के बाद चालक की मानवीय संवेदना जगी और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ,जिसके बाद यात्री को घायल अवस्था में अपने ऑटो में लादकर सदर अस्पताल लाया।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने यात्री सुभान को मृत घोषित कर दिया।

काफी खोजबीन के बाद चालक गिरफ्तार 

जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी खोजते खोजते सदर अस्पताल पहुंचे। जहां आरोपित चालक को रोककर जोकीहाट थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद जोकीहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित चालक मरगुफ को हिरासत में ली। घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के गोगरा चौक की है।

सदर अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई सिकंदर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका भाई सुभान मरगुफ के ऑटो पर सवारी किया था और पैसे नहीं रहने के कारण दो सौ रूपये के बदले में अपना मोबाइल दे दिया था। उन्होंने बताया कि सुभान पैसे देकर उसी मोबाइल को वापस लेना चाह रहा था। लेकिन मरगुफ मोबाइल के बदले में पांच हजार रुपैया की मांग करने लगा। जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और इसी क्रम में मरगुफ ने सुभान को चाकू मार दिया और फिर घायल अवस्था में उसको लेकर अपने ऑटो से निकल गया। सूचना के बाद काफी खोजबीन और पीछा करने के बाद सदर अस्पताल में पकड़ाया।

पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है

आरोपित चालक मरगुफ ने बताया कि सुभान नशा का आदी था और हमेशा परेशान करता रहता था। रात में भी वह घर पर आया था,जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी थी। सुबह में भी गोगरा चौक पर आकर विवाद करने लगा और उसको समझाया भी।लेकिन वह उलझता गया और ऑटो को गायब कर देने की धमकी देने लगा।उन्होंने कहा कि किराया का पैसा देकर मोबाइल ले लेने के लिए हमेशा उसे और उसके भाई को कहा। उन्होंने चाकू मारने की बात से इंकार करते हुए कहा कि झगड़े के क्रम में धक्का देने पर वह गिर गया और शराब की बोतल की कांच के धंस जाने के कारण वह घायल हुआ था।

उधर मौके पर पहुंचे जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मामले में आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया गया है।मृतक और चालक दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में भी दोनों जेल जा चुका है।पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.