Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना में प्रतिनियुक्त डायल-112 गाड़ी के सैप चालक अभिषेक कुमार सिंह एक आर्केस्ट्रा संचालक राहुल कुमार से पैसों के लेन-देन एवं मामले को रफा-दफा करने की बात करते एक ऑडियो क्लिप तरैया थानाध्यक्ष को वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राप्त हुआ।
उक्त ऑडियो के सत्यापन हेतु तरैया थाना पुलिस टीम द्वारा आर्केस्ट्रा संचालक के घर पर जाकर जाँच किया गया एवं आस-पास के आसूचना संकलन में यह बात प्रकाश में आयी कि राहुल कुमार के द्वारा नर्तकी के साथ पैसे को लेकर मारपीट की गई। इस मारपीट को लेकर डायल-112 को बुलाया गया जिसमें चालक के द्वारा मामला को रफा-दफा करने के लिए राहुल कुमार से लेन-देन की बात की गयी है।
इस संबंध में तरैया थाना द्वारा राहुल कुमार एवं सैप चालक अभिषेक कुमार सिंह के विरूद्ध कांड सं0-179/25, दिनांक-13.06.25, धारा-308 (3)/ 143(2)/61(2)/126(2)/115(2)/351/352(2)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार, पिता-धनेश्वर प्रसाद सिंह, साकिन- चकिया, थाना-तरैया, जिला-सारण और सैप वाहन चालक अभिषेक कुमार सिंह, तरैया थाना को गिरफ्तार किया है।