Chhapra: सारण पुलिस ने हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि नगर थानान्तर्गत गस्ती दल द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोक कर आवश्यक पुछताछ एवं जांच की गयी। जांच के क्रम में उक्त व्यक्ति इंतेखाब खान, पिता-मेराजुद्दीन खान, साकिन नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण के मोबाइल के व्हाट्सएप पर अवैध हथियार के संबंध में चैट एवं फोटो प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में उक्त व्यक्ति से पुछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि ये, इनके पिता एवं जिसके साथ व्हाट्सएप चैट की जा रही थी. सभी मिलकर हथियार की खरीद-बिक्री करते हैं तथा मेरे द्वारा कुछ हथियार उसे बेचने के लिए दिया गया है।

फोन-7644849600 , 8235892335
उन्होंने बताया कि इंतेखाब खान के निशानदेही पर जिनके साथ व्हाट्सएप चैट की जा रही थी, किशन जयसवाल, पिता-संजय जयसवाल, साकिन-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण के घर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 2 देशी कट्टा, 2 जिन्दा कारतुस एवं 1 मिस फायर हुआ कारतुस बरामद किया गया। बरामद हथियार के बारे में किशन जयसवाल से पुछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि ये हथियार इंतेखाब खान और इसके पिता गुड्डु खान के पास से लाया गया है, जिसे मेरे द्वारा खरीद बिक्री की जाती है।
तदोपरान्त किशन जयसवाल के निशानदेही पर गुड्डु खान के घर भगवान बाजार थाना के सहयोग से छापामारी कर 2 फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया, साथ हीं किशन जयसवाल के घर पुनः छापामारी कर एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
उक्त सभी बरामद अवैध हथियार, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा नगर थाना कांड सं0-448/25. दिनांक-30.07.25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान, पिता-स्व० सेराजुद्दीन खान, साकिन-नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण, इंतेखाब खान, पिता-मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डु खान, साकिन नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण और किशन जयसवाल, पिता-संजय जयसवाल, साकिन-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण शामिल हैं।
पुलिस ने इस दौरान देशी कट्टा-2, देशी पिस्टल-1, जिन्दा कारतुस-5, खोखा 2, मोटरसाइकिल-1 और मोबाइल- 1 बरामद किया गया है।