Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं बेहतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु वांछित अपराधियों के विरुद्ध निरंतर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में दिनांक 04 सितंबर 25 को सारण पुलिस की दबिश एवं कुर्की की कार्रवाई की भय से निम्नांकित सफलता प्राप्त हुई है।
सोनपुर थाना कांड संख्या 572/24 (हत्या से संबंधित कांड) – इस गंभीर कांड के एक नामजद अभियुक्त जितेंद्र कुमार ने सारण पुलिस की लगातार दबिश, कुर्की की कार्रवाई के भय से आज माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।
सोनपुर थाना कांड संख्या 217/25 (पुलिसबल पर हमला से संबंधित कांड) –
होली पर्व-2025 में विधि व्यवस्था संधारण के दौरान पुलिस बल पर हुए हमला से संबंधित इस कांड के 04 नामजद अभियुक्तों ने भी सारण पुलिस द्वारा की जा रही कुर्की एवं सघन दबिश की कार्रवाई से भयभीत होकर आज सोनपुर थाना में आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्त
1. जितेंद्र कुमार, पिता- राम नारायण राय, साकिन-सबलपुर बस्ती टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
2. छोटू कुमार, पिता- किसुन देव राय, साकिन-जैतीया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
3. मनोज कुमार, पिता- नरेशी राय, साकिन-जैतीया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
4. सिकंदर कुमार, पिता- साहेब राय, साकिन-जैतीया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
5. मोनू कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार यादव, पिता- भाड़ी राय उर्फ रामसुशील राय, साकिन-जैतीया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ।