Chhapra: शहर की संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा रविवार को चंद्रावती पैलेस में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में युवक युवतियों का विवाह बहुत धूम धाम हुआ.
दोनो के परिवार वालों के चेहरे पे खुशी दिखी.
युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि ये सब मेरी बहने हैं और अपने बहन के चेहरे पे हमेशा खुशी देखना चाहते हैं और ऐसे कार्यक्रम अब हर साल युवा क्रांति रोटी बैंक करवाती रहेगी, ताकि किसी भी बाप को बेटी बोझ न लगे.
