पुलवामा अटैक: छपरा के युवाओं ने वीर शहीदों को 1001 दीये जलाकर दी श्रद्धाजंलि

पुलवामा अटैक: छपरा के युवाओं ने वीर शहीदों को 1001 दीये जलाकर दी श्रद्धाजंलि

Chhapra: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सारण जिले के कोने कोने में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसी क्रम में शनिवार की शाम छपरा के साहेबगंज चौक पर युवाओं द्वारा 1001 मिट्टी के दिए जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

युवाओं ने कहा कि हमारे इन जवानों का बलिदान हम नहीं भूलेंगे. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे काफी देर तक लगाए गये. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है भारतीय सेना जरूर उन्हें तीखा जवाब देगी. मिट्टी के दिये जलाने के बाद युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला और शहर के नगरपालिका चौक तक पहुंचकर प्रदर्शन किया. युवाओं के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आसपास के दुकानदारों व लोगों ने भी सहयोग किया. उन्होंने भी श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर वीर शहीदों को नमन किया. इन युवाओं में विजय, रोहित, गोविंद, पिंटू, सनी, सुप्रीत, शुभम समेत सैकड़ों युवाओं ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.  

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें