Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदम कॉलेज ढाला के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवक का इलाज किया गया.
घायल युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा बरादरी मोहल्ला निवासी शिव शंकर प्रसाद का पुत्र 23 वर्षीय रितेश कुमार बताया जाता है. जिसके सीने में चाकू लगी है.
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा कटरा में नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है. जिसको लेकर मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया था. साथ ही इस बात की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी थी.
परिजनों का कहना है कि उसी बात को लेकर मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गई कि आपके लड़के के जान से मार दूंगा.