सीबीएसई 10वीं में ज्ञानम एकेडमी की यसस्विनी को मिले 95.06% अंक

सीबीएसई 10वीं में ज्ञानम एकेडमी की यसस्विनी को मिले 95.06% अंक

Chhapra: गंडक कॉलोनी निवासी मनोरंजन कुमार और सुषमा कुमारी की पुत्री यशस्विनी ने सीबीएसई 10वीं में की परीक्षा में 95.06% अंक ला कर सारण जिले का नाम रौशन किया है।
यशस्विनी बताती हैं कि परीक्षा तो नहीं हुई फिर भी मुझे पूरा भरोसा था कि जिस मेहनत और लगन के साथ मैंने पढ़ाई की थी और प्री बोर्ड की परीक्षा दी थी, तो परिणाम तो बेहतर हीं आयेंगे । वह बहुत खुश हैं एवं सफलता का श्रेय अपने शिक्षक ज्ञानम एकेडमी के डायरेक्टर साकेत श्रीवास्तव को दिया है । उन्होंने बताया कि सर हमेशा से एक बेहतर गाइड लाइनर की भूमिका निभाते रहे और परीक्षा के लिए भी खूब प्रैक्टिस कराई थी जिसका परिणाम आज सामने है।


साथ हीं उन्होंने बताया की माता पिता के आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था जी कि उन्हें हर कदम पर मिलते रहा है । यशस्विनी आगे चलकर आई आइटियन बनकर देश की सेवा करनी चाहती है ।
वहीं कोचिंग के निदेशक साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि यशस्विनी शुरू से हीं प्रतिभावान छात्रा रही है, तो उसे अच्छे अंक तो मिलने हीं थे । उन्होंने यह भी बताया कि कोचिंग से कनिष्का, जीया, जिकरा इकबाल, विश्वास, आशीष आदि छात्रों ने भी 90% से ऊपर एवं अंजली ने 81% वहीं कशिश ने 75% अंक लाकर शिक्षक के तौर पर उनका मान और सम्मान बढ़ाया है । उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें