वेंडर्स के लिए शहर में बनेगा वेंडिंग जोन, थाना चौक से हटाये जाएंगे ठेला, खोमचा वाले

वेंडर्स के लिए शहर में बनेगा वेंडिंग जोन, थाना चौक से हटाये जाएंगे ठेला, खोमचा वाले

Chhapra: शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि चिन्हित सभी वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाएगा. साथ ही आयुक्त कार्यालय, थाना चौक, समाहरणालय एवम जिला न्यायालय के पास से ठेला, खोमचा एवं वेंडर्स को हटाया जाएगा.

बैठक में नगर आयुक्त अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि शहर में कुल 1500 वेंडर्स चिन्हित है. स्थलों को वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित किया गया है. जिलाधिकारी ने चिन्हित स्थलों के अतिरिक्त अन्य स्थलों को भी देखने की बात कही ताकि सभी को व्यवस्थित किया जा सके. उन्होंने इसके लिए मजहरुल हक़ चौक एवं वहां से दक्षिण वाली सड़क के किनारे, सिविल कोर्ट के आगे से कटहरी बाग, महाराणा प्रताप चौक के पास, खनुआ नाला के पूरब, गांधी चौक से गरखा रोड, सदर अस्पताल से दरोगा राय चौक, थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड वाले स्थानों को इसके लिए चिन्हित किये जाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि सबसे पहले थाना चौक वाले वेंडर्स को मजहरुल हक़ चौक के पास स्थानांतरित किया जाए.

बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, नगर आयुक्त, सदर एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ, सिटी मैनेजर सहित टाउन वेंडर कमिटी के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें