वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, घर-घर जाकर ELC क्लब के छात्रों ने चलाया डमी ईवीएम डेमोंसट्रेशन
छपरा: वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है के नारे के साथ गरखा में छात्रों ने घर घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी उच्च उच्चतर विद्यालय में गठित ELC क्लब के छात्रों द्वारा गांव में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को गड़खा के सैदसराय स्थित मुन्नीलाल उच्च विद्यालय के ELC क्लब के छात्रों द्वारा कागज से डमी बैलेट मशीन का निर्माण किया गया। छात्रों ने डमी बैलेट मशीन से घर-घर जाकर मतदाताओं को EVM की जानकारी दी। साथ ही साथ EVM में मतदान करने की प्रक्रियाओं को बतलाया गया।
इस दौरान छात्रों ने डमी बैलेट मशीन के सहारे उन्हें मतदान भी कराया जिससे ग्रामीण काफी खुश हुए। इसके अलावा एकमा, लहलादपुर, बनियापुर, मढ़ौरा, तरैया के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामीण चौपाल लगाकर उन्हें लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बताते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.