Chhapra: जलापूर्ति योजना के तहत छपरा में 192 किलोमीटर पानी का पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. पिछले 2 सालों से छपरा शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. 2020 तक पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन, पाइप लाइन बिछाने के दौरान शहर में कई सड़कों को काफी नुकसान हुआ है.
शहर के कई वार्डों और मोहल्लों से गुजरने वाली सडकें पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़कें टूट गई हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो गई हो रही है. सड़कों के टूटने और मलबा जमा होने की वजह से गाड़ियों के आवागमन में भी परेशानी हो रही है.
ताजा जानकारी के अनुसार पाइप लाइन बिछाने के दौरान जितने भी सड़कों को नुकसान हुआ है उनके मरम्मती का कार्य फरवरी माह से शुरू हो जाएगा. छपरा जलापूर्ति योजना के कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि शहर में जहां-जहां सड़कें तोड़ी गई है. उन सब को पीसीसी ढलाई करके मरम्मती किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस समय पाइप लाइन बिछाई गई थी. वहां पाइप टेस्टिंग और लोगों को कनेक्शन देने के बाद ही उन सड़कों की मरम्मत की जा सकती थी. जिन इलाकों में जलापूर्ति शुरू हो गई है. वहां की सड़कों को पीसीसी ढलाई के जरिए मरम्मत कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फेज वन के कार्य के तहत 8 हज़ार लोगों को पानी का कनेक्शन दे दिया गया है. वहां जलापूर्ति भी शुरू हो गयी है.