मजदूर दिवस: रोटरी क्लब सारण सिटी ने मजदूरों के बीच बांटा ठंडे पानी का बोतल

मजदूर दिवस: रोटरी क्लब सारण सिटी ने मजदूरों के बीच बांटा ठंडे पानी का बोतल

Chhapra: मजदूर दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में थाना चौक पर रिक्साचालक, ठेलाचालक तथा प्रतिदिन मजदूरी कर जीविका चलाने वाले मजदूरों बीच एक सौ ठंडी पानी की बोतल का वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने वितरण किया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा श्रम से ही मिलती शक्ति श्रम से होता विकास.

श्रमिक हित के रखवाले करते सभी प्रयास

उन्नत  हो जीवन धारा रहा यही प्रयास
श्रम कल्याण की चली हैं आंधी दे उनमें उल्लास
श्रमेव जयते

श्रम के बिना किसी भी व्यक्ति का कोई मोल नहीं होता हैं. आपकी कड़ी मेहनत और आपके समर्पण ने राष्ट्र बनाने में मदद की है. आइए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम का जश्न मनाएं, जिन्होंने इस महान भूमि का निर्माण किया और साथ ही ये भी प्रण करें की अब किसी के भी श्रम एवं श्रमिक का अपमान नहीं करेंगे. इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना सिंह,आगामी अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उपस्थित थें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें