शहर के मतदाताओं को दावा-आपत्ति दर्ज कराने को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा जागरूक

शहर के मतदाताओं को दावा-आपत्ति दर्ज कराने को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा जागरूक

Chhapra: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। इसके उपरांत 01 सितम्बर तक दावा/आपत्ति प्राप्त की जा रही है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

शहर के मतदाताओं को इस प्रक्रिया की जानकारी देने और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

लोगों को दावा/आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराएगा

बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन एवं जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से कला जत्था दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था आगामी छह दिनों तक शहर के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेगा और लोगों को दावा/आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराएगा।

इस अवसर पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें