सारण के कोपा में पैराशूट जैसा बैलून गिरने से ग्रामीणों में कौतूहल, पुलिस ने बताया राजनीतिक दल का प्रचार बैलून

सारण के कोपा में पैराशूट जैसा बैलून गिरने से ग्रामीणों में कौतूहल, पुलिस ने बताया राजनीतिक दल का प्रचार बैलून

Chhapra: सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा में सोमवार की संध्या एक पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून आसमान से गिने की सूचना पर ग्रामीणों में तरह तरह की बातें होने लगी। स्थानीय लोगों ने पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून आसमान से गिरने पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।

लोग संदेश जता रहे थे कि इस पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून आसमान के जरिय कोई सामान उतारा गया है या फिर कोई संदिग्ध व्यक्ति उतरा है। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने लगी। जितने लोग उतनी बातें सामने आने लगीं हैं।

हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि यह प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बलून है जिसे राजनीतिक दल के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए लगाया गया होगा जो हवा समाप्त होने के बाद गिर गया होगा। 

क्या कहा सारण पुलिस ने ?

इस संदर्भ में सारण पुलिस ने बताया कि सोमवार की संध्या 06:30 बजे कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कोपा थानांतर्गत ग्राम बनकटा एवं अनबल में पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून गिरा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुँचकर जांच की गयी। जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त वस्तु हॉट एयर बलून है, जिसे राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाया गया था। वायु समाप्त होने के कारण यह बलून उक्त क्षेत्र में उतर गया। उक्त बलून में किसी व्यक्ति के बैठने या छिपने की संभावना नहीं है।

सारण पुलिस आप सभी सुधिजनों से अपील करती है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें